Brush Stroke

इस सच्ची कहानी पर बनी है रानी मुखर्जी की फिल्म 'Mrs. Chatterjee Vs Norway'

Brush Stroke

रानी मुखर्जी की फिल्म 'Mrs. Chatterjee Vs Norway' 17 मार्च 2023 को रीलीज़ होने वाली है, लेकिन इसके ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है।

Brush Stroke

यह फिल्म एक भारतीय कपल के असल जीवन की कहानी है, जिन्होंने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी- यह कहानी है 11 साल पहले दी गई एक अग्नि परीक्षा की।

Brush Stroke

नॉर्वे में रहनेवाले भारतीय कपल, अनुरुप और सागरिका को साल 2008 में एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अभिज्ञान रखा।

Brush Stroke

कुछ समय बाद अभिज्ञान में ऑटिज़्म जैसे लक्षण दिखने शुरू हो गए, जैसे कि जब भी वह निराश होता है, तो अपने सिर को ज़मीन पर पटकने लगता, बात नहीं कर पाता और कभी आँखें नहीं मिलाता।

Brush Stroke

इस बीच इस कपल को एक बेटी भी हुई, जिसका नाम उन्होंने ऐश्वर्या रखा। सब कुछ सही चल रहा था, तभी एक दिन उनके पास नोटिस आया, जिसमें बताया गया कि वे अपने बच्चों का पालन-पोषण ढंग से नहीं कर रहे।

Brush Stroke

फिर कुछ दिनों बाद चाइल्ड केयर संस्था से कुछ लोग उनके घर आए और समझाने लगे कि बच्चों की परवरिश कैसे करनी है। वे रोज़ घर आते और सागरिका और उनके बच्चों पर नज़र रखते।

Brush Stroke

फिर मई, 2011 को एक दिन चाइल्ड केयर संस्था के लोग बच्चों को यह कहकर साथ ले गए कि घुमाने ले जा रहे हैं। लेकिन फिर वापस नहीं लाए। बाद में पता चला कि बच्चों को उन लोगों ने फोस्टर होम में दाखिल करवा दिया है।

Brush Stroke

इसके बाद तो सागरिका और अनुरूप के लिए जैसे बुरे दिन शुरू हो गए थे। अपने बच्चों को वापस पाने के लिए उन्हें नॉर्वे के सिस्टम से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।

Brush Stroke

अपने ही बच्चों को वापस पाने में सागरिका और अनुरूप को दो साल लग गए। दो सालों बाद भारत सरकार की मदद से उन्हें बच्चे वापस मिल सके।

Brush Stroke

इन सबका सागरिका और अनुरूप की शादी पर बूरा असर पड़ा और दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

Brush Stroke

अब यही कहानी और सागरिका के इसी दर्द को रानी मुखर्जी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में लेकर आ रही हैं। रानी ने इस फिल्म को उनके 25 साल लंबे करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बताया है।