बारिश के मौसम में घर को सूखा रखने के लिए अपनाएं ये तरिके

Lined Circle

1. सुनिश्चित करें कि आपके कपड़े अलमारी के अंदर रखने से पहले पूरी तरह से सूखे हैं। यदि धूप न हो तो आप हेयर ड्रायर का भी उपयोग कर सकते हैं।

2. अगर कपड़ों में थोड़ी नमी है तो आलमारी में एक न्यज़पेपर रख दें जो सारी नमी सोख लेगी।  

3. बरसात के दिनों में भीगे जूतों से बहुत बदबू आती है,  इस बदबू से बचने के लिये जूतों के अंदर मोम लगाकर उसे सूखने दें। 

4 . भूल से पानी में आपका कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट भीग गया है, तो फ़ौरन  38-48 घंटे के लिये चावल के डिब्बे में रख दें। चावल सारी नमी सोख लेता है।

5. अपने मॉर्डन फ़र्नीचर को नमी से बचाने के लिये उस पर भी मोम लगाएं।  इससे पानी की नमी से फ़र्नीचर बचा रहेगा।