सही फैसले लेकर आप भी कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई..

– सिर्फ बचत करके पैसे से पैसा नहीं बनेगा। – बचत को सही जगह निवेश करना ज़रूरी है।

बचत के साथ निवेश भी

– आय में से निवेश की रकम घटाकर ख़र्च करें। – निवेश वहीं करें, जहां लंबे समय में बेहतर रिटर्न मिले। – बचत की कुछ रकम इमरजेंसी के लिए ज़रूर रखें।

निवेश की एक योजना बनाएं

अपने मन में यह बात लाने के बाद कि आप पैसा निवेश करना चाहते हैं, आपको कुछ सवालों को ध्यान में रखते हुए एक प्लान तैयार करना होगा।

-आप कितना निवेश कर सकते हैं? -क्या खोने का जोख़िम उठा सकते हैं? -निवेश का मकसद क्या है?

लक्ष्य निर्धारित करें

– लक्ष्यों को long term और short term में बांटें। – रिस्क और रिटर्न के आधार पर निवेश करें।

अपनी जोखिम क्षमता को समझें

यह समझना ज़रूरी है कि आप कितना रिस्क उठा सकते हैं। निवेश किया हुआ कुछ या पूरा पैसा खो दिया, तो उसका आपके ऊपर क्या असर होगा, यह सोचकर चलें।

नुकसान के लिए तैयार रहें

"बाज़ार में नफ़ा-नुकसान दोनों बराबर होते हैं। नुकसान के लिए खुद को हमेशा तैयार रखें।"                -बिग बुल राकेश झुनझुनवाला

Brush Stroke

इंश्योरेंस का सुरक्षा चक्र

-टर्म इंश्योरेंस ज़रूर लें। -टर्म प्लान सालाना आय का 20 गुना होना ज़रूरी है।

-अलग से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ख़रीदें। -इंश्योरेंस और निवेश को अलग रखें। -इंश्योरेंस जैसे दिखने वाले इन्वेस्टमेंट स्कीम से दूर रहें।

पोर्टफोलियो रिव्यू ज़रूरी

निवेश करो और भूल जाओ, ऐसा करना भारी पड़ सकता है..

-साल में कम से कम दो बार पोर्टफोलियो रिव्यू करें। -ज़रूरत पड़ने पर पोर्टफोलियो में बदलाव भी कर सकते हैं।