Brush Stroke

1989 में 65 कोयला मज़दूरों की जान बचाने वाले देश के जाबाज़ रेस्क्यू मैन जसवंत सिंह गिल! 

Brush Stroke

35 साल पहले वेस्ट बंगाल में रानीगंज के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

Brush Stroke

इसमें रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल ने 6 घंटे अपनी जान की परवाह किए बिना, इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर काम किया।  

Brush Stroke

कोल इंडिया लिमिटेड में बतौर इंजीनियर काम करने वाले जसवंत उस दौरान रानीगंज खदान में तैनात थे।

Brush Stroke

उनके अंडर 220 मजदूर रोज़ की तरह अपना काम कर रहे थे। ब्लास्ट के ज़रिए कोयले की दीवारें तोड़कर खदान से कोयला निकाला जा रहा था।

Brush Stroke

तभी खदान में पानी रिसने लगा और बाढ़ आ गई। 220 में से कई मजदूरों को दो लिफ्टों से बाहर निकाला गया। फिर शाफ़्ट में पानी भर गया और 71 मजदूर वहीं फंस गए।

Brush Stroke

उन्हें रेस्क्यू करने के लिए 3 से 4 टीमें बनाई गईं, कई कोशिशें की गईं लेकिन कोई जुगाड़ काम नहीं कर रहा था।

Brush Stroke

ऐसे समय में जब सब निराश हो चुके थे, जसवंत गिल को एक आइडिया आया, वो आइडिया था कैप्सूल का। उन्होंने एक कुआं खोदा और वहीं पर ढाई मीटर का स्टील का एक खास कैप्सूल बनाया।

Brush Stroke

गिल खुद कैप्सूल के सहारे नीचे उतर गए और एक-एक करके 65 लोगों को बाहर निकाला।

Brush Stroke

कोल इंडिया ने उन्हें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया। साथ ही कोल इंडिया ने उनके सम्मान में 16 नवंबर को 'रेस्क्यू डे' डिक्लेयर कर दिया।

Brush Stroke

अब जसवंत सिंह गिल की इस कहानी पर अक्षय कुमार 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' नाम की फ़िल्म लेकर आ रहे हैं।