मानसून के दौरान अक्सर बाल और त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। 

नमी के कारण त्वचा ऑयली हो जाती है। ऐसे में स्किन का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है।

तो चलिए जानें कैसे आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं नेचुरल फेस स्क्रब

"

?

face Scrub

बादाम को भिगो लें, फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर छोड़ने के कुछ देर बाद धो लें, अच्छा निखार आएगा।

1. बादाम स्क्रब

"

"

ताज़ें एलोवेरा लें और उसका पल्प निकाल कर चेहरे पर मसाज करें। यह मानसून के लिए बेस्ट स्क्रब होता है। 

2. एलोवेरा स्क्रब

3. कॉफी स्क्रब

कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं। 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ें और फिर धो लें, अंदर तक चेहरे की सफाई हो जाएगी।

4. चावल के आटे स्क्रब

चावल के आटे में पानी या दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें, अच्छा निखार आएगा।

Scrubs

संतरे के छिल्कों के सुखाकर पीस लें और दूध में मिलाकर चेहर पर लगाने के कुछ देर बाद धो लें।

5. संतरे के छिल्के का स्क्रब

"

"

नोटः किसी भी स्क्रब को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखें और उचित सलाह ज़रूर लें।