मध्य प्रदेश में घूमने के लिए 10 खूबसूरत हिल स्टेशन

Dashed Trail
Dashed Trail

कहते हैं कि यहाँ के हिल स्टेशनों के दीदार के बिना मध्य प्रदेश की यात्रा पूरी नहीं होती। इसलिए इन 10 फेमस हिल स्टेशनों की सैर करना बिल्कुल न भूलें.

1

Dashed Trail

शिवपुरी

शहर की अशांति से दूर आप यहां अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं।  यहां घूमने के लिए झील, कुंड, महल,मंदिर और अन्य पर्यटक स्थल भी हैं.

2

ओंकारेश्वर

नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित इस हिल स्टेशन का नाम 'ओंकारा' से पड़ा, जो भगवान शिव का एक और नाम है. इसे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने का गौरव प्राप्त है.

3

विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच 1065 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरकंटक एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है.

अमरकंटक

4

Dashed Trail

मांडू

प्राकृतिक सौंदर्य के दीवाने लोगों के लिए इससे मांडू से बेहतर कुछ भी नहीं. यहां की हरियाली, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी

5

पचमढ़ी

यहां आप कई एतिहासिक स्मारक, प्राकृतिक सौंदर्य, झरने, गुफा,जंगल और कई अन्य दर्शनीय स्थलों का दीदार कर सकते हैं.

Terrain Map

6

भेड़ाघाट

इसे “हिल ऑफ़ सॉरो” या “हिल ऑफ़ टीयर्स” के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह ब्रिटिश शासन के दौरान एक नरसंहार का स्थल था।

7

मकड़ाई हिल्स

इसके दक्षिण से बहने वाली स्याम देश की नदी इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देती है।  मकदई किले और राम मंदिर के अलावा इस द्वीप की दूसरी पहाड़ी पर एक शिव मंदिर भी है जहां ट्रेकिंग कर सकते  हैं।

8

तामिया

कहा जाता है कि ब्रिटिश काल के दौरान यह राज्य का पहले हिल स्टेशन था। यहाँ  आपको कई अनोखे पेड़, पौधे और वनस्पतियां भी देखने को मिलेंगी। ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, कैम्पिंग आदि के लिए बेहद ही फेमस है।

Terrain Map

9

कैलारस

यह हिल स्टेशन 1967 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। यह अपने आप में एक ओपन-एयर संग्रहालय है जहाँ आपकोपुरानी स्टीम ट्रेनें देखने को मिलेंगी।

खूबसूरत नजारों, पहाड़ों, हरियाली और मनमोहक नजारों के लिए एक बेहतरीन जगह है। तेजस्वी लाल मिट्टी इसे मध्य प्रदेश में एक लुभावनी हिलस्टेशन बनाती है।  

10

छगोला कंजवानी हिल्स