हम बाढ़ को तो नहीं रोक सकते लेकिन इससे खुद को बचा जरूर सकते हैं।
इसी सोच के साथ 18 साल की अनुस्वेता ने किया एक कमाल का आविष्कार जिसे देखकर चौंक जाएंगे आप।
हाईलाकांदी, असम के बाढ़ प्रभावित इलाके से ताल्लुक रखने वाली अनुस्वेता हमेशा से बाढ़ से परेशान आम इंसान के लिए कुछ करना चाहती थीं।
इसी सोच के साथ उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट सेएक सस्ता जैकेट बनाने का फैसला किया।
अनुस्वेता ने एक प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की थी लेकिन जिसके लिए उन्होंने प्लास्टिक के बेकार बोतल का इस्तेमाल किया। उन्हें बड़ी ख़ुशी हुई जब उन्होंने देखा कि इससे एक सस्ता लाइफ जैकेट बनाया जा सकता है।
कीमत की बात करेंतो बाजार में मिलने वालेहजार-दो हजार के जैकेट की तुलना मेंअनुस्वेता के जैकेट का दाम महज 150 रुपये है।
अपने स्कूल टीचर की मदद सेवह इस प्रोजेक्ट कोInternational Innovation and Invention Expoऔर National Children's Science Congressजैसे बड़े मंच पर भी लेकर गईं
लेकिन सच्ची ख़ुशी उन्हें तब मिलीजब पिछले साल बाढ़ के समयवह इस जैकेट के ज़रिएआम लोगों की मदद कर पाईं।
अनुस्वेता चाहती हैं किदेश के हर बाढ़ प्रभावित इलाके तकउनके बने जैकेट पहुंचेंताकि कोई भी सुविधा के अभाव में जान न गंवाए।
अगर आप उनके जैकेट के बारे में
ज़्यादा जानना चाहते हैं तो
उन्हें debanusweta@gmail.com
पर सम्पर्क कर सकते हैं।