Brush Stroke

हम बाढ़ को तो नहीं रोक सकते लेकिन इससे खुद को बचा जरूर सकते हैं।

Brush Stroke

इसी सोच के साथ 18 साल की अनुस्वेता ने किया एक कमाल का आविष्कार जिसे देखकर चौंक जाएंगे आप।

Brush Stroke

हाईलाकांदी, असम के बाढ़ प्रभावित इलाके से ताल्लुक रखने वाली अनुस्वेता हमेशा से बाढ़ से परेशान आम इंसान के लिए कुछ करना चाहती थीं।

इसी सोच के साथ उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट से एक सस्ता जैकेट बनाने का फैसला किया।

अनुस्वेता ने एक प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की थी लेकिन जिसके लिए उन्होंने प्लास्टिक के बेकार बोतल का इस्तेमाल किया। उन्हें बड़ी ख़ुशी हुई जब उन्होंने देखा कि इससे एक सस्ता लाइफ जैकेट बनाया जा सकता है।  

कीमत की बात करें तो बाजार में मिलने वाले हजार-दो हजार के जैकेट की तुलना  में अनुस्वेता के जैकेट का दाम महज 150 रुपये है।

अपने स्कूल टीचर की मदद से वह इस प्रोजेक्ट को International Innovation and Invention Expo और National Children's Science Congress जैसे बड़े मंच पर भी लेकर गईं

लेकिन सच्ची ख़ुशी उन्हें तब मिली जब पिछले साल बाढ़ के समय वह इस जैकेट के ज़रिए आम लोगों की मदद कर पाईं।

अनुस्वेता चाहती हैं कि देश के हर बाढ़ प्रभावित इलाके तक उनके बने जैकेट पहुंचें ताकि कोई भी सुविधा के अभाव में जान न गंवाए।

अगर आप उनके जैकेट के बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं तो उन्हें debanusweta@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।