केरल के तुम्बुर में जन्मे टॉम किरण डेविस ने पारंपरिक खेती के बजाय, गाँव में खाली और बंजर पड़ी ज़मीन पर जैविक खेती शुरू की!
लोगों ने टॉम के इस फैसले को बेवकूफी भरा बताया, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित करते हुए 'पेपेनेरो’ नाम से अपना एक सफल ब्रांड खड़ा किया।
आज पेपेनेरो एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है, जो चावल के साथ-साथ हल्दी, काली मिर्च, जायफल, जावित्री जैसी मसाले निर्यात करता है।