जानें घर में कैसे उगा सकते हैं कमल का फूल

Plant

सबसे पहले किसी नर्सरी या फिर ऑनलाइन मार्केट से कमल के बीजों को खरीद लें

Plant

क्या-क्या चाहिए?

Fill in some text

1. कमल के बीज

Fill in some text

2. एक पारदर्शी  ग्लास

3. दो गमले

4. चिकनी काली मिट्टी

कमल के 2-3 बीजों को लें और इनके छिलके को थोड़ा सावधानी से क्रैक कर दें। 

इन बीजों को एक पारदर्शी ग्लास में फूलने के लिए रख दें।

एक हफ्ते में आप देखेंगे कि इसमें छोटे-छोटे अंकुर आ रहे हैं।

Fill in some text

एक गमले में चिकनी काली मिट्टी को गीला कर भर दें और अंकुरित बीजों को बेहद सावधानी से ग्लास से निकाल कर गमले में लगा दें।

एक और बड़ा गमला लें, पानी भरें और बीज लगे गमले को इसमें रख दें।

ध्यान रहे कि यह ज्यादा ऊँचा या गहरा न हो, क्योंकि इससे पौधों को बढ़ने में दिक्कत होती है।

इस तरह कमल का पौधा एक हफ्ते में तैयार हो जाता है और इसमें फूल आने में करीब छह-सात महीने लगते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:

- कमल को उगाने के लिए चिकनी काली मिट्टी का ही इस्तेमाल करें।

- पर्याप्त धूप लगने दें।

- हर 15 दिन में पानी बदलें।

Scribbled Arrow

- नियमित रूप से हल्दी या नीम ऑयल स्प्रे करें।

- गमला ज़्यादा ऊँचा और गहरा न हो, इससे पौधे को बढ़ने में दिक्कत होती है।

तो देर किस बात की, आप भी इन टिप्स को फॉलो कर, बढ़ाएं आपके गार्डन की सुंदरता।