Yellow Flower Banner

बोगनविलिया के पौधे में अलग-अलग रंगों के खूबसूरत फूल उगते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती। –  –  – 

Yellow Flower

इसे कागज़ का फूल भी कहा जाता है।

Yellow Flower

इस पौधे को गर्म वातावरण पसंद है, इसलिए इसमें पानी भी हमेशा नहीं देना पड़ता। इसमें मौसम के अनुसार फूल खिलते रहते हैं।

Yellow Flower

चलिए जानें बोगनविलिया को कटिंग से प्रोपोगेट करने का तरीका 

Yellow Flower

– बोगनविलिया का पौधा उगाने के लिए, सबसे पहले आप एक विकसित पौधे से पांच से छह इंच की कटिंग निकाल लें। – एक पारदर्शी जार में पानी भरें, पानी में बिल्कुल थोड़ी मात्रा में रूटिंग हॉर्मोन डालें।

– इस पानी में आप अपनी कटिंग को डालकर ऐसी जगह रखें, जहां छनकर हल्की धूप आती हो। – तक़रीबन पांच से छह दिनों में पानी बदल दें। – कुछ दस दिनों के बाद, कटिंग से छोटी-छोटी जड़ें निकलने लगेंगी। – अब यह कटिंग गमले में जाने के लिए तैयार है।

कैसे तैयार करें पॉटिंगकैसे तैयार करें पॉटिंग मिक्स? मिक्स?

– पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए आप 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, 25 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट और 25 प्रतिशत रेत का मिश्रण तैयार करें। – एक 10 इंच के गमले में इसे लगाकर ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की चार घंटे धूप आती हो।

तो है न बोगनविलिया का पौधा तैयार करना बेहद आसान। अगर आपके घर की बालकनी या छत पर अच्छी धूप आती है, तो बोगनविलिया का पौधा जरूर लगाएं।