वाराणसी से असम तक यात्रा कराएगा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज़, जानें कितना लंबा होगा सफर!
लगभग 4,000 किमी की दूरी तय करने वाला दुनिया का सबसे लंबा लक्ज़री रिवर क्रूज़, 'गंगा विलास क्रूज़' जनवरी 2023 में शुरू होगा।
यह क्रूज़ अपनी यात्रा के दैरान, कलकत्ता, ढाका, सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होते हुए गुज़रेगा।
इस क्रूज़ पर सफर करते हुए आपको दुनिया भर में मशहूर गंगा आरती, दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव वन और सबसे बड़े रिवर आइलैंड की संस्कृति को देखने और एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
इसकी पहली यात्रा 10 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगी और क्रूज़ 1 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ जिले में बोगीबील पहुंचेगा।
यह क्रूज़ वाराणसी से चलकर बक्सर, रामनगर और गाज़ीपुर होते हुए आठवें दिन पटना पहुंचेगा। भारत में प्रवेश करने से पहले क्रूज़, बांग्लादेश में लगभग 1,100 किमी की दूरी तय करेगा।
क्रूज को पीपीपी मॉडल के तहत, Inland Waterways Authority of India (IWAI), 'अंतरा लक्ज़री रिवर क्रूज़' और 'जेएम बक्सी रिवर क्रूज़' द्वारा संचालित किया जाएगा।