कोच्चि, केरल में चलेगी भारत ही नहीं एशिया की सबसे पहली वॉटर मेट्रो

जानिए किराये और रूट से जुड़ीं जरूरी बातें।

कुल 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि वॉटर मेट्रो तैयार किया गया है,  इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि के आस-पास के 10 द्वीपों को जोड़ा जाएगा। 

1

वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल होंगे।   पहले चरण में इसे हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू किया जाएगा।

2

इसके लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा, इन बोट्स में जहां एडवांस टेक्नोलॉजी होगी, वहीं यह इको फ्रेंडली भी होंगी।

3

यह वाइपीन से हाई कोर्ट  दूरी 20 मिनट में जबकि विट्टिला से कक्कनाड का सफर 25 मिनट में तय करेगी। शुरुआत में वॉटर मेट्रो सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगी।

4

 कोच्चि मेट्रो और वॉटर मेट्रो दोनों में एक ही कार्ड के जरिए सफर किया जा सकेगा। इसका साप्ताहिक पास 180 रुपये का है  इससे 12 बार यात्रा की जा सकती है, 50 ट्रिप के साथ 30 दिनों का पास 600 रुपये का है, जबकि 90 दिनों के लिए 150 ट्रिप वाला पास 1500 रुपये में है।

5