971 करोड़ की लागत से बनेगा नया संसद भवन, जानिए क्या है इसमें ख़ास?

नया संसद भवन, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा, यह 4 मंज़िला इमारत 64,500 वर्ग मीटर में फैला है। चलिए जानें नए संसद भवन की खासियत

नया संसद भवन त्रिभुज के आकार का होगा जो 64, 500 वर्ग मीटर इलाके में फैला होगा, जबकि पुराना संसद भवन गोलाकार है, जो 47 हज़ार 500 वर्ग मीटर इलाके में फैला हुआ है।

नया संसद भवन पूरी तरह से भूकंप रोधी होगा और इसे सांसदों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

नये संसद भवन में सेन्ट्रल हॉल नहीं होगा।

वर्तमान के संसद भवन में 436 सीटों का सेन्ट्रल हॉल है, जहाँ लोक सभा और राज्य सभा का संयुक्त सत्र होता है। लेकिन नये संसद भवन के लोक सभा को कुछ इस तरह बनाया जा रहा है कि उसमें ही संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकेगा। 

इसके अलावा नया संसद भवन पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली होगा। जहां प्राकृतिक रोशनी और हवा का ध्यान रखा गया है, जिससे बिजली की खपत भी पहले के मुकाबले 30 प्रतिशत कम होगी।

लोकसभा और राज्यसभा की थीम अलग-अलग होगी। लोकसभा की थीम मोर, तो राज्यसभा को राष्ट्रफूल कमल की थीम पर बनाया गया है।