खरबूजे की कूल और रिफ्रेशिंग डिशेज़

खरबूजे की खीर

इस डिश को बनाने में आपको ज़्यादा कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, बस एक पके हुए खरबूजे का इस्तेमाल करें और उसका गूदा निकाल लें। इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि गूदे के साथ बीज न आ जाएं। खीर तैयार होने पर उसे ठंडा करके ही खाएं।

खरबूजे का पना

खरबूजे का पना

चीनी, इलायची पाउडर और खरबूजे को नींबू के रस के साथ मिक्सी में ब्लेंड कर लें। इस प्यूरी को सर्विंग गिलास में डालकर ऊपर से आइस क्यूब के साथ चेरी या ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं। तैयार है आपका कूल-कूल खरबूजे का पना।

खरबूजा आइसक्रीम

खरबूजा आइसक्रीम

इसे बनाने के लिए तरबूज के टुकड़े, पुदीना पत्तियां, चीनी, काला नमक, नींबू का रस, जीरा पाउडर और आधा कप पानी डालकर मिक्‍सर में पीस लें और इसे छान लें। इसके बाद इसे आइसक्रीम मोल्ड में भरकर फ्रीज़र मे जमने के लिए रख दें!

खरबूजा शेक

खरबूजे के साथ-साथ काजू और पिस्ता को भी बारीक टुकड़ों में काट लें। अब खरबूजे के टुकड़ों ,दूध ,इलाइची पाउडर और चीनी को मिक्सर में डालें और अब मिक्सचर को अच्छे से फेंट लें। बस अब टेस्टी और रिफ्रेशिंग खरबूजा शेक का मज़ा लें।

खरबूजे के छिलके का स्नैक्स

खरबूजे के छिलके को साफ करके और छोटे-छोटे पीस में काटकर, जीरा और प्याज के साथ भूनने के बाद इसमें नमक, मिर्च, हल्दी और चाट मसाला वगैरह डालकर व पकाकर स्वादिष्ट और हेल्थी स्नैक तैयार कर सकते हैं।

खरबूजा और स्ट्रॉबेरी स्मूदी

खरबूजे के पीस के साथ स्ट्रॉबेरी, चीनी और शहद को मिक्सर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। अब गिलास में आइस क्यूब को डालें और मिश्रण को छननी से छानकर गिलास में सर्व करें।

देखें अगली वीडियो स्टोरी-

देखें अगली वीडियो स्टोरी-