पहले ही प्रयास में 14वीं रैंक के साथ UPSC में सफलता हासिल करने वालीं जामताड़ा की IAS अफ़सर तरुणी पांडेय से जानें, कैसे YouTube से की उन्होंने तैयारी।

यूपीएससी परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल करने वाली तरुणी ने केजी से लेकर UPSC तक की पढ़ाई के लिए कोई ट्यूशन नहीं लिया। 

उन्होंने सात महीने की कड़ी मेहनत और यू-ट्यूब के फ्री यूपीएससी क्लासेज़ से संबंधित वीडियोज़ को देखकर तैयारी की और सफलता हासिल की।

Arrow

उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए बताया, "सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को समझें।"

ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और NCERT किताबों से तैयारी करें।

Arrow

हर एक विषय के सिलेबस को पूरा करने के लिए टाइम टेबल बनाएं और उसे कड़ाई से फॉलों करें।

पढ़ाई के बीच में खुद को ब्रेक देना भी बेहद ज़रूरी है, इसलिए टाइम टेबल बनाते समय इस बात की भी ध्यान रखें।

तरुणी ने रेलनगरी चित्तरंजन स्थित संत जोसेफ इंग्लिश कान्वेंट हाई स्कूल से 10वीं और जामताड़ा जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल से 2008 में विज्ञान संकाय से बारहवीं की परीक्षा पास की।

Arrow

उन्होंने मिहिजाम कोड़ापाड़ा के इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी से 2019 में स्नातक और 2021 में मास्टर्स की डिग्री अग्रेज़ी लिट्रेचर में हासिल की। तरुणी को कविता लिखना और कला में काफी रुचि है।