ISRO-HCI ने देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को बढ़ावा देने के लिए, भारत की पहली हाई-थ्रूपुट सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है।

क्या है हाई-थ्रूपुट सैटेलाइट ब्रॉडबैंड?

यह एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट है, जो पारंपरिक संचार उपग्रहों या निश्चित उपग्रह सेवा की तुलना में अधिक हाई, डेटा प्रोसेसिंग और डेटा ट्रांसफर क्षमता देता है। 

Hughes कम्युनिकेशंस इंडिया (HCI) की इस सेवा से इसरो के जीसैट-11 व जीसैट-29 संचार उपग्रहों का उपयोग करते हुए, देशभर में हाई स्पीड सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सुविधा मिलेगी।

क्या है ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया की योजना?

ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने भारत में सैटेलाइट सेवा के विकास की योजना बनाई है। इसका मकसद देशभर में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड का विस्तार करना है।

 1.

कंपनी की योजना, भारत के दूर-दराज़ इलाकों में भी इंटरनेट नेटवर्क को मजबूत करना है।

2.

लेह-लद्दाख के दूर के क्षेत्रों से लेकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तक HCI, ISRO की जीसैट-11 और जीसैट-29 सैटेलाइट की केयू-बैंड क्षमता की मदद से हाई स्पीड सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं पहुंचएगी।

3.