बचे हुए चावल के साथ ढेर सारी सब्जी फ्राई करें और फ्राईड राइस मसाला डालकर एक मिनट के लिए भूनें। यह फ्राईड राइस महज़ दो मिनट में बनकर तैयार हो जाते हैं।
चपाती पोहा
अगर आपकी रोटियां बच गई हैं तो इससे चपाती पोहा तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको पोहे की जगह चपाती को तोड़कर इस्तेमाल करना है, बाकी पोहा बनाने की रेसिपी नार्मल ही रहेगी।
स्टफ ग्रिल सैंडविच
बची हुई सूखी सब्जी से अगर टेस्टी और जल्दी बनने वाला नाश्ता तैयार करना है तो आप स्टफ ग्रिल सैंडविच बना सकते हैं।
सरसों के दाने, क्रश किया हुआ लहसुन, अदरक व कटे हुए प्याज- टमाटर डालकर आप कल की बची हुई इडली से मसाला इडली तैयार कर सकते हैं।
मसाला इडली
रोटी पापड़
इसे आप खाने के साथ या चाय के साथ अलग से खा सकते हैं। इसमें बची हुई रोटी के अलावा, सिर्फ तेल लगता है। और ऊपर से जो भी मसाला आप इस्तेमाल करना चाहें।
राइस कटलेट
आपके बचे हुए सफेद उबले चावल से स्वादिष्ट कटलेट बनाये जा सकते हैं।
दाल का पराठा
एक बाउल में बची हुई दाल के साथ एक चम्मच तेल और नमक-मसाले डालें और अच्छी तरह से मिलाकर इसे गूंद लें। फिर इसे पराठे में स्टफ करके टेस्टी दाल के पराठे तैयार कर लें और पूरे परिवार को खिलाएं।
बच्चों ने सब्जी और रोटी छोड़ दी है? सुबह इसे फेंकने के बजाय इससे स्वादिष्ट वेज रोल बना लें।
रोल्स
पिज्जा
इसके लिए आपको पिज्जा बेस की भी ज़रूरत नहीं पडे़गी। रात की बची रोटी में टोमैटो सॉस लगाएं, चीज़ डालें और सब्जियां फैला लें। फिर इसे धीमी आंच पर रखे तवे पर पका लें।