अब समय रहते Breast Cancer का पता लग पाएगा..

साल 2016 में बेंगलुरु की गीता मंजुनाथ को जीवन में एक झटका लगा था।

जब उनकी 42 साल की बहन को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ, लेकिन देर से पता चलने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।  

उस दौरान गीता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम कर रही थीं।

उन्होंने, अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके कैंसर डिटेक्ट करने की एक एडवांस तकनीक पर काम करने का फैसला किया।  

इसके लिए उन्होंने अपनी रेगुलर नौकरी भी छोड़ दी।

फिर उन्होंने थर्मलीटिक्स बनाया, एक ऐसी डिवाइस जो AI तकनीक और थर्मल इमेजिंग से स्तन कैंसर का पता लगा सकती है।

थर्मोग्राफी तकनीक, स्तन के सभी भागों का तापमान रिकॉर्ड करने के लिए इन्फ्रारेड कैमरों का इस्तेमाल करती है।

सबसे अच्छी बात, इसमें मरीज़ को बिना छुए और बिना किसी रेडिएशन के जाँच की जा सकती है। 

अब गीता, इस मशीन से अलग-अलग जगहों पर मेडिकल कैंप के ज़रिए महिलाओं का ब्रेस्ट कैंसर चेकअप करती हैं, ताकि सही समय पर बीमारी को डिटेक्ट कर इलाज किया जा सके।  

पढ़ें ऐसी और कहानियां यहां