आप भी शुरू करना चाहती हैं अपना बिज़नेस? तो ये स्कीम्स करेंगी मदद..

इसके तहत, फ़ूड कैटरिंग का बिज़नेस करने वाली महिला उद्यमियों को भारत सरकार 50,000 रुपये तक का लोन देती है।

1. अन्नपूर्णा स्कीम:

लोन मिलने के बाद, आपको 36 मासिक किस्तों में (यानी कि 3 साल के अंदर) इसे भरना होता है। हालांकि, लोन लेने के पहले महीने में कोई किश्त नहीं भरनी पड़ती।

2. भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन:

इसमें महिलाएं बिज़नेस शुरू करने, अपना बिज़नेस फैलाने या फिर किसी मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज़ के लिए 20 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस लोन ले सकती हैं।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की इस स्कीम के तहत उन महिलाओं को 10 से 25 लाख रुपये तक का लोन मिलता है, जो बिज़नेस में 51% शेयर की मालकिन हैं।

3. ओरिएंट महिला विकास योजना स्कीम:

4. देना शक्ति स्कीम

इस स्कीम के अंतर्गत देना बैंक, कृषि, विनिर्माण, माइक्रो-क्रेडिट, खुदरा स्टोर, या छोटे स्तर के उद्यमों के लिए महिलाओं को 20 लाख रुपये तक का लोन देता है।

5.  महिला उद्यम निधि स्कीम:

पंजाब नेशनल बैंक और स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (SIDBI) द्वारा दी जाने वाली यह स्कीम उन महिलाओं के लिए है, जो छोटे स्तर पर अपना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं।

इसके तहत आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है, जो 10 साल में चुकाना होगा।

6. मुद्रा योजना स्कीम:

नेशनलाइज़्ड बैंकों द्वारा दी जाने वाली इस स्कीम का इस्तेमाल ब्यूटी पार्लर, ट्यूशन सेंटर, टेलरिंग यूनिट वगैरह के लिए किया जा सकता है।

इसके तहत महिलाएं 50 हज़ार से 50 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।