सिंधु ने बेहद कम उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। भारतीय बैडमिंट दिग्गज पुलेला गोपीचंद पीवी सिंधु के आदर्श रहे हैं।
सिंधु ने सबसे पहले अपनी ट्रेनिंग सिकंदराबाद में महबूब खान की देखरेख में शुरू की थी, इसके बाद उन्होंने गोपीचंद की अकेडमी से ट्रेनिंग ली।
सिंधु ने महज 17 साल की उम्र में ही दुनिया की टॉप-20 खिलाड़ियों में जगह बना ली थी।
2013 में वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतते हुए इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी।
2016 रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता और बैडमिंटन में ओलंपिक का सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
2019 में सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गईं।
बैडमिंटन में उनके योगदान के लिए उन्हें 2013 में अर्जुन अवॉर्ड, 2015 में पद्म श्री, 2016 में खेल रत्न और 2020 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
जुलाई 2013 में सिंधु, BPCL के हैदराबाद कार्यालय में असिस्टेंट स्पोर्ट्स मैनेजर बनीं। फिर 2016 में, रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद, BPCL ने उन्हें डिप्यूटी स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में प्रमोट किया।
सिंधू को एक्टर महेश बाबू और टॉलीवुड अभिनेता प्रभास काफी पसंद हैं। जबकि बॉलीवुड में उन्हें रितिक रोशन पसंद हैं ।