बजट 2023-24 में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ मंहगा?

Phone

ये सामान हुए सस्ते 

- खिलौना - साइकिल - मोबाइल फोन - मोबाइल कैमरा लैंस - ऑटोमोबाइल - इलेक्ट्रिक व्हीकल - लीथियम बैटरी - एलईडी टेलीविजन - बायोगैस से जुड़ी चीजें

इस बार के बजट में कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किए गए हैं खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क को घटाकर 13 फीसदी किया गया है।

EVs में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटाई गई और मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है। इससे  मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होंगे।

टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क 2.5 फीसदी कर दिया गया है और बायोगैस से जुड़ी चीजों के दामों में भी कटौती का फैसला लिया गया है।

Laptop Full

ये सामान हुए मंहगे

सोना, प्लेटिनम विदेशी चांदी हीरे सिगरेट पीतल विदेशी खिलौने कपड़े  हीटिंग क्वाइल्स एक्सरे मशीन 

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

Rinse and dry your squash. Slice off the stem and bottom ends of the squash, so that both ends are flat. Slice the squash in half and lightly salt.

सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया गया है। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया। इसके अलावा सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई हैं।  

Cross