IAS तपस्या परिहार से जानें, बिना कोचिंग किए UPSC पास करने का तरीका

IAS अधिकारी तपस्या परिहार ने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक-23 हासिल की। जानें कैसे की उन्होंने तैयारी।

IAS  अधिकारी तपस्या परिहार इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि बिना कोचिंग के और मात्र  खुद के अध्ययन से दम पर भी सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने, साल 2015 में अपनी पांच साल की लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की थी।  

हालांकि उन्होंने भी शुरुआत में कोचिंग क्लासेज़ ज्वाइन की थीं, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि वहां 300 दूसरे प्रतियोगियों के बीच वह बिल्कुल फोकस नहीं कर पा रही हैं।   

साल 2016 में उन्होंने पहली बार UPSC की  परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।

इस असफलता के बाद उन्होंने खुद ही परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया। 

उन्होंने NCRT की किताबें पढ़ने से शुरुआत की ।साथ ही उन्होंने कई टॉपर्स के इंटरव्यू पढ़े और ज़्यादा से ज़्यादा समय टेस्ट पेपर को सॉल्व करने में लगाया।  

इस तरह से पढ़ने से उन्हें खुद का आंकलन करने में काफी मदद मिली।

उनके दिए कुछ ज़रूरी टिप्स

1

प्रतियोगिता को कठिन समझकर घबराएं नहींः

“हज़ारों-लाखों एस्पिरेंट्स सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते और परीक्षा देते हैं। इसके बावजूद, आपको कॉम्पीटीशन से डरना नहीं है। खुद पर भरोसा रखें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।”

2

अपनी तरफ से मेहनत में कमी न रखेंः

“कई सारे टॉपर्स और कोचिंग सेंटर्स आपको सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के असरदार टिप्स देते रहते हैं, आप उन्हें सुनें और उन्हें अपना भी सकते हैं। 

लेकिन ज़रूरी यह है कि अंत में अपनी तैयारी और पढ़ाई की स्ट्रैटजी आप खुद बनाएं। हर किसी की अपनी अलग क्षमता और सुविधा होती है। आप उस तरह पढ़ें जैसे आपको सही लगता है।”

3

पढ़ाई की जो योजना आपने बनाई है, उसपर टिके रहेंः

“सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते समय, एक शेड्यूल तैयार करना और उस पर टिके रहना सबसे ज़रूरी है। छोटे-छोटे गोल्स अचीव करने की कोशिश करें और जैसे-जैसे परीक्षा पास आती है, अपने प्लान को उसके हिसाब से फॉलो करें।”

“सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते समय, एक शेड्यूल तैयार करना और उस पर टिके रहना सबसे ज़रूरी है। छोटे-छोटे गोल्स अचीव करने की कोशिश करें और जैसे-जैसे परीक्षा पास आती है, अपने प्लान को उसके हिसाब से फॉलो करें।”

ऑल इंडिया में 23वीं रैंक हासिल करनेवाली तपस्या हाल में, मध्यप्रदेश के बरवानी जिले में सब डिवीज़न मजिस्ट्रेट(SDM) के पद पर काम कर रहीं हैं।