इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकती है आपकी पुरानी साइकिल

हैदराबाद के प्रशांत ममिडाला को 8वीं क्लास में पढ़ रहे अपने बेटे अभ्युद के एक साइंस प्रोजेक्ट से EV स्टार्टअप 'ममिडाला ई-बाइक्स' की प्रेरणा मिली!

दरअसल, एक साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने का यह आईडिया काफ़ी वक़्त से उनके दिमाग में था और बेटे के स्कूल प्रोजेक्ट के बहाने प्रशांत को इस पर काम करने का मौक़ा मिल गया।

EV मार्केट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत ममिडाला ने YouTube वीडियोज़ देखीं और सितम्बर 2022 में अपनी कंपनी की शुरुआत की।

वह मानते हैं कि पेट्रोल की बढ़ती क़ीमत से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां बहुत फ़ायदेमंद हैं, लेकिन इनकी ज़्यादा क़ीमत की वजह से लोग EV ख़रीद नहीं पाते।

इसलिए अपनी कंपनी की बनाई किट्स से प्रशांत साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलकर  किफ़ायती दाम पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

इस किट में 250W मोटर, एक इलेक्ट्रिक ब्रेक सिस्टम, एक हेडलाइट, एक इलेक्ट्रिक लॉक, एक चार्जिंग पोर्ट, एक एक्सेलरेटर, एक कंट्रोलर, एक चेन शाफ्ट और एक फ्रीव्हील मिलते हैं।

फ़िलहाल प्रशांत अपनी किट की ज़रूरतों और ग्राहक की सुविधा के हिसाब से लुधिआना में मैन्युफैक्चर्ड साइकल्स आउटसोर्स कर रहे हैं।

इन साइकल्स को ख़ास तरह से डिज़ाइन किया गया है और अलग-अलग मॉडल और रेंज के हिसाब से इनकी कीमत 23 हज़ार से शुरू होकर 38 हज़ार तक हैं।

ममिडाला ई-बाइक्स की इलेक्ट्रिक बाइक्स को सिर्फ़ 10 रुपए प्रति दिन के ख़र्चे में चलाया जा सकता है।

आज प्रशांत की कंपनी महीने में कम से कम 20 साइकल्स का बिज़नेस कर रही है और आने वाले समय में वह अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।