Palm Tree
Palm Tree

अगर हफ्ते-दस दिन के लिए कहीं जाना पड़े तो आपको सोचना पड़ता है कि पौधों के लिए पानी  का इंतजाम कैसे किया जाए?

पेश हैं आपकी इस परेशानी के लिए कुछ आसान टिप्स...

1.  पौधा-प्रेमी दोस्त की मदद लें:

Palm Leaf
Green Leaf

अपने दोस्त के लिए पौधों को पानी की जरूरत के हिसाब से छाँट दें और उन पर नोट लिखकर चिपका दें, ताकि उन्हें पौधों को  पानी देने में कोई मुश्किल न आए।

2.  DIY वाटरिंग सिस्टम

आप पुरानी प्लास्टिक की कोई बोतल लें। इसके ढक्कन में सुई से कुछ छेद कर लें। अब इसमें पानी भरें और ढक्कन लगा दें।  बोतल को उल्टा करके, गमले में पौधे के पास मिट्टी में गाड़ दें। इससे आपके पौधे को नियमित पानी मिलता रहेगा। लंबे समय तक मिट्टी में नमी रहेगी और पौधे सूखेंगे नहीं। 

या किसी पुराने सूती कपड़े को काटकर रस्सी बना लीजिये। अब किसी बर्तन में पानी भरें और गमले के पास रख दें।  रस्सी का एक सिरा पानी के बर्तन में, और दूसरा सिरा गमले में पौधे की जड़ों के पास डालें। इससे भी आपके पौधों को लगातार पानी मिलता रहेगा।

3.  पॉटिंग मिक्स में करें बदलाव

 ऐसी मिट्टी बनाएं, जिसमें पानी को सोखने की क्षमता ज्यादा हो।  इसके लिए, आप सभी गमलों की मिट्टी में कोकोपीट मिला सकते हैं।

4.  रेडीमेड सिस्टम

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर, पौधों को पानी देने के लिए बहुत से ‘रेडीमेड सिस्टम’ उपलब्ध हैं,  जैसे- टाइमर के साथ आने वाला ड्रिप इरिगेशन सिस्टम।