IAS दिव्‍या मित्तल से जानिए नौकरी के साथ कैसे करें UPSC की तैयारी!

IAS दिव्या मित्तल देश की कई कठिन परीक्षाओं को पास कर चुकी हैं। उन्होंने JEE क्लियर करके IIT दिल्ली में एडमिशन लिया। फिर CAT एग्जाम पास करके IIM बैंगलोर से MBA किया। UPSC CSE 2012 परीक्षा में दिव्या ने 68वीं रैंक हासिल की थी।

टाइम मैनेजमेंट करना सीखें: आप सुबह 5 बजे उठकर ऑफिस जाने के पहले तक का समय पढ़ाई को दे सकते हैं। आपको हर दिन कम से 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए। इसके अलावा, वीकेंड पर स्टडी के घंटे और बढ़ा सकते हैं।

ऑफिस ब्रेक का करें इस्तेमाल:  इस दौरान अखबार और करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं। कोशिश करें कि ऑफिस के पास रहें, जिससे ट्रैवल टाइम बच सके। इसके अलावा, पब्लिक वाहन में आने-जाने के साथ-साथ आप पढ़ाई भी कर सकते हैं, एग्जाम से जुड़े ऑडियो सुन सकते हैं।

मार्केट से लें नोट्स:  क्योंकि आपके पास समय की कमी है इसलिए आप कुछ नोट्स ऑनलाइन या फिर मार्केट से भी ले सकते हैं। इस बचे हुए समय को आप अपनी पढ़ाई में लगा सकते हैं।

स्ट्रेस से दूर रहें:  ऑफिस प्रॉब्लम और वर्क स्ट्रेस को वहीं ही छोड़ दें। जिससे आपकी परीक्षा की तैयारी पर इसका असर न पड़े।

छुट्टियों को मैनेज करें: कोशिश करें कि अपनी परीक्षा के आस-पास ऑफिस से छुट्टी लें ताकि रिविज़न सही तरह से हो सके।