इन 5 तरीकों से घर पर तैयार करें गार्डन के लिए बेहतरीन पॉटिंग मिक्स

गोरखपुर के ‘टेरेस गार्डनर’ ब्रह्मदेव कुमार से जानें, कैसे आप घर पर ही पौधों के लिए 6 तरह के पोषक ‘पॉटिंग मिक्स’ तैयार कर सकते हैं।

सबसे पहले सामान्य 20% गार्डन की मिट्टी लें। अब इसमें 40% कोकोपीट, 10% सूखे पत्ते, 10% चावल की भूसी और 20% वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं।  फिर इसमें कुल मात्रा का 2% ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र मिलाएं।

 1

छोटे पौधों के लिए बिना मिट्टी के भी ‘पॉटिंग मिक्स’ तैयार कर सकते हैं। इसमें 50% कोकोपीट, 20% पर्लाइट, 10% वर्मीक्यूलाइट, 20% वर्मी कम्पोस्ट लें और  2% ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र भी मिलाएं।

 2

तीसरा तरीका सामान्य बगीचे की मिट्टी के साथ  20% मिट्टी, 10% मोटी रेत, कोकोपीट 40%, वर्मी कॉम्पोस्ट 30% डालें, इन सबको अच्छे से मिला लें, आपका ‘पॉटिंग मिक्स’ तैयार है।

 3

पॉटिंग मिक्स’ के चौथे तरीके में 40% कोकोपीट, चावल की भूसी 10%, सूखे पत्ते 10%, मोटी रेत 10%, वर्मीकम्पोस्ट 30% और 2% ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र मिलाएं। 

 4

सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर आपका ‘सॉइल लेस मीडिया’ तैयार है।

बड़े पौधे लगाने के लिए,  40% सामान्य मिट्टी, 20% मोटी रेत, चावल की भूसी 10%, वर्मी कंपोस्ट 30% और इसमें 2% ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र के साथ मिट्टी बनाएं।

 5

यह भी पढ़ें-

बिना मिट्टी के सिर्फ पानी में उगा सकते हैं धनिया, जानें कैसे

White Dotted Arrow