Palm Tree
Palm Tree

गुलाब उगाने का शौक़ है लेकिन खिलते नहीं फूल तो अपनाएं यह तरीका

बात बागवानी की हो, तो हममें से ज़्यादातर लोगों के ज़हन में एक फूल की तस्वीर सबसे पहले उभरती है…गुलाब का फूल।

लेकिन, अक्सर हम सोचते हैं कि अपने घर में गुलाब कैसे उगाएं

Palm Leaf
Green Leaf

असम की रहने वाली नयन मोनी हज़ारिका के बगीचे का एक कोना गुलाबों के लिए हमेशा रिज़र्व रहता है।

आज वह बता रहीं, गुलाब का पौधा उगाने के कुछ आसान तरीके और टिप्स

1.

पौधों का सही चुनाव करना- कलम से भी पौधा लगाने के लिए,   एक या उससे ज्यादा साल पुराने गुलाब के फूलों की कलमों का इस्तेमाल किया जाता है।

2.

सही जगह चुनें सुंदर और स्वस्थ फूल के लिए गुलाब के पौधों को रोज़ाना छह से आठ घंटे धूप मिलनी चाहिए। इसलिए, पौधे लगाने के लिए ऐसी ही जगह चुनें।

3.

गर्मियों को छोड़कर, पूरे सालभर गुलाब के फूल उगाये जा सकते हैं। लेकिन, बारिश के मौसम के बाद और सर्दियों से पहले का मौसम, इन्हें उगाने के लिए सबसे सही होता है।

पौधा लगाने का सही समय

4.

पौधों के अच्छे से बढ़ने के लिए, मिट्टी का नम रहना ज़रूरी है। पौधों में पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है।

सही मात्रा में पानी

5.

अगर आप पौधे गमले में लगा रहे हैं, तो इन्हें लगाने से पहले मिट्टी में जैविक खाद मिला लें।

समय से खाद डालें

6.

पौधों की नियमित रुप से कटाई-छंटाई करना ज़रूरी है। इससे पौधों को बढ़ने में मदद मिलती है।

छंटाई