मूल रूप से मध्य अमेरिका के रेन फॉरेस्ट से ताल्लुक रखने वाले मॉन्स्टेरा को ‘स्प्लिट-लीफ फिलॉडेंड्रॉन’ के रूप में भी जाना जाता है।

यह अकेला एक पौधा ही कई पौधों का काम करता है। यह हमारे आस-पास हरियाली फैला देता है और इसे कटिंग से आसानी से उगाया  जा सकता है।

आइए जानते हैं इसकी देखभाल और इसे उगाने के सही तरीके के बारे मेंः

अगर आप मॉन्स्टेरा को घर के अंदर लगा रहे हैं, तो इसे खिड़की के पास रखें, जहां पौधे को रोशनी मिलती रहे।

इसे अच्छी नमी वाली मिट्टी की जरूरत होती है। इसके पत्तों में भी पानी का  करते रहें, जिससे पौधे में नमी बनी रहेगी और पत्ते भी साफ हो जाएंगे।

*    एक अच्छे विकसित पौधे से एरियल रूट्स के साथ एक कटिंग निकालें। *   पॉटिंग मिक्स के लिए समान्य मिट्टी, कोकोपिट और कम्पोस्ट तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें। *    बारिश के मौसम में इसके पौधे में अच्छी एरियल रूट्स निकलती हैं, इसलिए इसे इस मौसम में लगाना बढ़िया होगा।

कैसे लगाएं पौधा?

*  एक विकसित पौधे से एरियल रूट्स के साथ कटिंग निकालें।

*   कटिंग को एक बड़े पारदर्शी कंटेनर में पानी डालकर रखें। ध्यान रहे कि इसे ज्यादा तेज़ धूप न लगे।

*  तक़रीबन 20 दिनों के बाद कटिंग से रूट्स निकलने लगती हैं। अब आपका पौधा मिट्टी में जाने के लिए तैयार है।

*   8 से 10 इंच का गमला लेकर, इसमें पॉटिंग मिक्स डालें और फिर इसके बीचों-बीच कटिंग को लगाएं।    तक़रीबन 15 दिनों में इसमें नए पत्ते आने लगेंगे। 

*  पौधा जब बड़ा होगा, तब इसे किसी सहारे की जरूरत भी पड़ेगी। इसके लिए आप एक लकड़ी या मॉस स्टिक को पौधे से बांध दें।  

*  इसके लिए Seaweed extracts बेहतरीन खाद है। आप हर पांच से छह महीने में इसका छिड़काव कर सकते हैं।