भारत में मोगरा काफी लोकप्रिय फूल है। यह सिर्फ आपका गार्डन नहीं महकाता बल्कि महिलाओं के बालों को सजाने का काम भी करता है।

यदि आप इसे पौधे की तरह उगाते हैं, तो फूल तोड़ना आसान होता है। लेकिन लता अधिक ऊपर हो जाने के कारण, ऊपरी हिस्से में लगे फूल को तोड़ने में थोड़ी मुश्किल होती है।

आइये जानते हैं कि आप इसे गमले में कैसे उगा सकते हैं और इसी खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं।

मोगरे के पौधे को नर्सरी से खरीदने के साथ ही, कटिंग से भी आसानी से तैयार किया जा सकता है।

यदि आप पौधे के नर्सरी से खरीद रहे हैं, तो देख लें कि उसमें पहले से फूल लगे हुए हैं। नहीं तो खराब क्वालिटी का पौधा मिलने का डर रहता है।

आप इसे खुद से ही, कटिंग से तैयार करना चाहते हैं तो इसे कभी भी लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए फरवरी का महीना काफी अच्छा है।

कटिंग हमेशा कम से कम छह महीने पुरानी टहनी पर करनी चाहिए। कटिंग की लंबाई छह से आठ इंच और मोटाई 12 एमएम, हो तो पौधे को आसानी से लगाया जा सकता है।

एक गमले में सात-आठ टहनी एक साथ लगा दें। इसमें 45 से 60 दिनों में जड़ें विकसित हो जाती है। फिर, सभी पौधों को अलग-अलग गमले में लगा दें। लगाने के एक-डेढ़ महीने बाद, इसमें फूल आने लगते हैं।

मोगरे में गर्मियों में सबसे ज्यादा फूल लगते हैं। इसके लिए मार्च अंत से लेकर मध्य जुलाई तक का महीना सबसे अच्छा है। जैसे-जैसे बारिश  बढ़ती जाती है, इसमें फूल कम होते जाते हैं।

मोगरे के लिए हर दिन दो-तीन घंटे की धूप जरूरी है, नहीं तो इसमें फूल न के बराबर लगते हैं।

इसमें 80 फीसदी बगीचे की मिट्टी और 20 फीसदी वर्मी कम्पोस्ट या पुरानी गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा कड़ी न हो, नहीं तो पौधों को बढ़ने में दिक्कत होती है।

इस तरह एक बार मोगरे का पौधा लगाने के बाद, आप इसका आनंद कम से कम 10-12 वर्षों तक ले सकते हैं।

विस्तार से जानने के लिए यह कहानी पढ़ें-