वैसे तो आम जमीन पर उगने वाला फल है। लेकिन, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसे गमले में कैसे उगा सकते हैं।

इस उगाने के लिए आपको आम की गुठली, कोकोपीट, पानी और ढक्कन वाले एक कंटेनर का उपयोग करना होगा।  बीज अंकुरित होने के बाद, उसे लगाने के लिए दूध के पैकेट का इस्तेमाल करें, ताकि ऐसे लोग जो घर पर आम का पौधा उगाना चाहते हैं, उन्हें यह पौधा देने में आसानी हो।

चलिए जानें,  आसान स्टेप्स से आम के पौधे को उगाने का तरीका -

आम के गूदे को निकालने के बाद, इसकी गुठली को अच्छे से साफ कर लें।

1.

इसके अंदर के बीज को नुकसान पहुंचाए बिना, गुठली को सावधानीपूर्वक खोले या काटें।

2. 

छोटे बीज की पतली भूरी परत को छीलकर साफ कर लें।

3. 

नारियल की कुछ जटाओं के साथ एक कंटेनर में, धोये हुए बीज रखें और पानी छिड़क दें।

इस कंटेनर को ढक्कन से ढक कर, छांव में रख दें।

5. 

जब आपको नारियल की जटाएं सूखी सी लगने लगे, तो कुछ-कुछ दिनों में इनमें पानी का छिड़काव करते रहें। ध्यान रखें कि उतना ही पानी छिडकें, जिससे जटाएं नम हो जाएं।

5. 

जब आपको नारियल की जटाएं सूखी सी लगने लगे, तो कुछ-कुछ दिनों में इनमें पानी का छिड़काव करते रहें। ध्यान रखें कि उतना ही पानी छिडकें, जिससे जटाएं नम हो जाएं।

6.

कुछ ही दिनों में बीज अंकुरित हो जाएंगे और इसमें से पत्तियां भी निकलने लगेंगी।  

फिर इसे एक छोटे गमले में लगा कर, पॉटिंग मिक्स से कवर किया जा सकता है। इसे ऐसी जगह रखें जहाँ अच्छी धूप पड़ती हो।

यहां पढ़ें पूरा तरीका विस्तार से -