कोलियस… रंग-बिरंगी, सुंदर पत्तियों वाला एक पौधा, जो साल भर हरा-भरा रहता है।

इसे किसी भी जगह और  किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है।

कोलियस को किसी खाद की जरूरत नहीं होती।  अगर मिट्टी सही नहीं है, तो मिट्टी में 25% वर्मी कंपोस्ट मिक्स कर दें।

कोलियस की कटिंग को किसी रूटिंग कम्पाउन्ड में डुबोएं और फिर इसे निकालकर गमले में लगाकर पानी छिड़क दें।

इस गमले को रोशनीदार, लेकिन छाँव वाली जगह पर रखें। 1-2 हफ्ते में इससे नई जड़ें निकलने लगेंगी।

गमले में मिट्टी नम रहे, बस उतना पानी रोज डालते रहें।

अगर आप इसे एक हाउस प्लांट के तौर पर इंडोर लगा रहे हैं, तो पहले से इसे घर के अंदर ही लगाएं। बाहर लगा पौधा अगर आप बाद में अंदर शिफ्ट करेंगे, तो इससे पौधों की पत्तियां थोड़ी बेरंगी हो जाएंगी।

कोलियस में छोटे-छोटे फूल भी निकलते हैं, जिन्हे तोड़ देना चाहिए।

इसे ज्यादा घना बनाने के लिए समय-समय पर इसकी कटिंग भी करनी चाहिए।

तो अगर आप हाउस प्लांट लगाना पसंद करते हैं, तो यह पौधा एक अच्छा विकल्प हो सकता है।