हैदराबाद की चंदना गाडे आज अपने घर से सालाना 50 लाख की कमाई कर रही हैं।
वह अपने पति के साथ मिलकर Seedbasket Agro Services नाम का स्टार्टअप चलाती हैं।
MCA ग्रेजुएट चंदना ने अपने बच्चों को जैविक सब्जियाँ खिलाने के लिए इस काम की शुरुआत की थी।
बात साल 2014 की है, अपनी बेटी के जन्म के बाद उसे केमिकल फ्री सब्जियां खिलाने के लिए उन्होंने अपने घर की बालकनी में किचन गार्डन बनाया।
लेकिन शहर में उन्हें बस हाइब्रिड बीज ही मिलते थे।
उन्हें इस समस्या में एक बिज़नेस आइडिया दिखा, जिसके बाद उन्होंने अपने गांव के किसानों से देसी बीज खरीदना शुरू किया।
उन्होंने खुद अपनी 10*4 की बालकनी में इन देसी सब्जियों को उगाना, साथ ही इसे बाकी शहरी लोगों को भी बेचना शुरू किया।
आज वह 150 तरह के देसी फल-सब्जियों के बीज बेचती हैं।
उन्होंने करीबन 50 हजार रुपये की लागत से अपने घर से ही इस बिज़नेस की शुरुआत की थी।
आज उन्हें महीने के 1 हजार से ज़्यादा ऑर्डर्स मिलते हैं और वह सालाना 50 लाख रुपये का टर्नओवर कमा रही हैं।
यहां देखें अर्बन गार्डनिंग से जुड़ीं ऐसी ही और रोचक कहानियां