Road Trip Hacks

रोड ट्रिप को यूँ  बनाएं आसान और मज़ेदार..

Door Organizer

यूं तो आप ट्रिप के दौरान कार में बैग रखेंगे ही, लेकिन इसके अलावा भी पीछे की सीट पर डोर आर्गेनाइज़र को हैंग करें।

यह आपके सफ़र को काफ़ी आसान बनाएगा, आप इसमें टिश्यू पेपर से लेकर मोबाइल फोन व अन्य ज़रूरी छोटा-छोटा सामान आसानी से रख पाएंगे।

Phone Holder

बदलते समय के साथ ही रोड ट्रिप का एक्सपीरियंस भी बदल रहा है। पहले लोग रोड ट्रिप पर निकलते समय अपने साथ नक्शा रखते थे, अब हम GPS की मदद से कहीं भी जा सकते हैं।

अपनी रोड ट्रिप को आसान बनाने के लिए हमें अपने साथ एक ELV कार माउंट एडजस्टेबल फोन होल्डर रखना चाहिए। जिस पर मोबाइल को लगाकर आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएं।

Games

गेम्स आपकी रोड ट्रिप को शानदार और यादगार बना देंगे। इसलिए आप जब रोड ट्रिप पर जाएं तो कुछ बोर्डलेस और कार्डलेस गेम्स खेलें।

Music

ट्रैवलिंग को और मज़ेदार बनाने के लिए म्यूज़िक भी एक ऐसी चीज़ होती है, जो आपको जोश से भर देती है।

अपनी प्लेलिस्ट में रोड ट्रिप से जुड़े बढ़िया गाने शामिल करें।

ज़रूरी चीज़ें

जिस भी जगह जा रहे हैं वहां के मौसम के बारे में अच्छी तरह से पता कर लें। इससे बिना कोई कनफ्यूज़न कपड़ों की पैकिंग की जा सकती है।

रोड ट्रिप पर लाइट और व्हाइट आउटफिट्स अवॉयड करें। बाइक से जा रहे हैं या गाड़ी से, सनग्लासेज़ का एक्स्ट्रा पेयर अपने साथ ज़रूर रखें।

Gadgets

रोड ट्रिप के दौरान फोटोज़ लेने के लिए कैमरा, मोबाइल चार्जर, एकस्ट्रा बैटरी, रात के लिए टॉर्च या इमरजेंसी लाइट और कार में हवा भरने के लिए मशीन और स्टेपनी ज़रूर साथ रखें।

ऐसीही और फोटोज़ कहानियां देखने के लिए यहां क्लिक करें-