गर्मियों में उगाएं ये पांच सब्जियां

Scribbled Underline

1. खीरा

आप चाहें, तो बाजार से लाए खीरे के बीज निकालकर भी इनसे नये पौधे लगा सकते हैं। खीरे के बीज सीधा गमलों में लगाने के लिए आप 15 से 18 इंच का गमला ले सकते हैं।

2. भिंडी

भिंडी लगाने के लिए 50% कोकोपीट में, 25% मिट्टी और 25% वर्मीकंपोस्ट मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार करें। आप किसी छोटे गमले या ट्रे में पॉटिंग मिक्स भरकर भिंडी के बीज लगा दें। 

3. लौकी

Curved Arrow
Scribbled Underline
White Scribbled Underline

आप इसे सीधा गमलों में लगा सकते हैं। पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए  40% मिट्टी, 30% रेत और 30% वर्मीकंपोस्ट मिला सकते हैं। गमला या ग्रो बैग लगभग 22 इंच का लें।

Scribbled Underline

4.  करेला

करेला आप 15 से 18 इंच के गमले में इन पौधों को लगा सकते हैं। पॉटिंग मिक्स के लिए आप बराबर मात्रा में मिट्टी, रेत और गोबर की खाद मिलाएं। बीज से इसे लगाना बेहद आसान है।  

Scribbled Underline

5. अरबी

अरबी को भी आप गमलों में उगा सकते हैं और वह भी बाजार से लाई हुई अरबी से ही। इसके लिए, आपको अरबी की वह गांठे लेनी हैं, जिनमें बड निकली हुई हो।