भारत के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्‍टेशन

कोई घने जंगलों से भरी पहाड़‍ियों के बीच, तो कोई हरी वादियों से घिरा हुआ...ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन-

1. काठगोदाम, उत्तराखंड

नैनीताल से सिर्फ़ 35 किलोमीटर दूर स्थित काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन बेहद हरा-भरा है। यहाँ से कई मशहूर ट्रेनें गुज़रती हैं।

2. अम्बासा, त्रिपुरा

त्रिपुरा के धलाई जिला का एक छोटा सा स्‍टेशन है अम्‍बासा। सिर्फ़ 3 प्‍लैटफॉर्म वाले इस स्‍टेशन की खूबसूरती बेमिसाल है। घने जंगलों से भरी पहाड़‍ियों के बीच स्थित यह स्‍टेशन नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे ज़ोन में आता है।

3. सिलगुड़ी, पश्चिम बंगाल

4. वल्‍लापुझा, केरला

हरा-भरा वल्‍लापुझा रेलवे स्‍टेशन, केरल के पलक्‍कड़ जिले में है। यह स्‍टेशन देश की ऐतिहासिक ब्रांच लाइन पर स्थित है। ब्रॉड-गेज की यह रेलवे लाइन भारत में अनूठी है।

5. दूधसागर, गोवा

दक्षिण गोवा में स्थित इस स्‍टेशन पर केवल एक प्‍लैटफॉर्म है। दूधसागर रेलवे स्टेशन प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। झरने तक पहुंचने के लिए इसका यूज़ होता है और हर ट्रेन यात्रा बेहद दर्शनीय होती है।

6. गोरमघाट, राजस्थान

यहां से ट्रेन जब घने जंगल और पहाड़ियों के बीच सर्पिलाकार रास्तों से होते हुए ब्रिटिश काल के समय बने ब्रिज के ऊपर से गुज़रती है, तो जो नज़ारा दिखता है उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

7. चेरुकारा, केरल

केरल के मलप्पुरम जिले का चेरुकारा स्‍टेशन भी हरी वादियों से घिरा हुआ है। यह स्‍टेशन भी नीलाम्‍बुर-शोरणुर के बीच की ऐतिहासिक ब्रांच लाइन पर स्थित है। यहां के प्‍लैटफॉर्म तक पर पेड़ लगे हैं।

8. बरोग, हिमाचल प्रदेश

9. कारवार, कर्नाटक

कर्नाटक का कारवार रेलवे स्‍टेशन बेहद खूबसूरत और ग्रीन है। कोंकण रेलवे के तहत आने वाले इस स्‍टेशन से दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरू समेत प्रमुख स्‍टेशन कनेक्‍टेड हैं।

10. कालाकुंड, मध्य प्रदेश

झरने, पहाड़ों और हरी-भरी वादियों का अनुभव करना है, तो आप मध्य प्रदेश के कालाकुंड रेलवे स्टेशन पर जाइए और सवार हो जाइए सपनों की रेल में।