Brush Stroke

अगर हम आपसे कहें कि आप हर दिन घर पर ही 500 लीटर गंदे पानी को रीसायकल करके फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं तो…

चौंक गए न! ये मुमकिन कर दिखाया है पुणे के इंजीनियर अभिजीत साठे के आविष्कार ने,

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिले सोलापुर से ताल्लुक रखने वाले अभिजीत हमेशा से पानी बचाने के प्रति जागरूक रहे हैं।

IIT मद्रास से पढ़ाई और नौकरी करते हुए वह चाहते हुए भी पानी की समस्या के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर पा रहे थे।

इसीलिए साल 2018 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और दूषित पानी को रीसायकल करने की एक सस्ती तकनीक पर काम करना शुरू किया।

जल सेवक के जरिए उन्होंने, घरों और अपार्टमेंट्स के दूषित पानी को रीसायकल करके फिर से इस्तेमाल में लेने के लिए के सस्ता सिस्टम तैयार किया।  

Brush Stroke

आज देश के अलग-अलग घरों, पब्लिक टॉयलेट्स और अपार्टमेंट्स में जल सेवक सोल्यूशन लगाया जा चूका है।  

जरा सोचिए, अगर इस बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल हर घर या बिल्डिंग में किया जाए तो शायद भविष्य में हम आसानी से पानी की कमी से निजात पा सकेंगे।

Brush Stroke

इस वीडियो में देखें जल सेवक से जुड़ीं अन्य जानकारियां-