अब आपकी EV के लिए इको फ्रेंडली चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल करना एक सस्टेनेबल कदम है, इसी के साथ यह भी ज़रूरी है कि EV को चार्ज करने के लिए उपयोग की जाने वाली बिजली भी इको फ्रेंडली सोर्सेज़ से बनाई जाए।

यही सुनिश्चित करती है बायोगैस को बिजली में बदलने वाली बेंगलुरु बेस्ड कंपनी GPS Renewables, जिसके चार्जिंग स्टेशन सिर्फ़ 45 मिनटों में EV को फुल चार्ज करते हैं।

IIM ग्रेजुएट्स मैनाक चक्रवर्ती और श्रीकृष्ण शंकर ने 2012 में कंपनी की शुरुआत की थी, जो अपने चार्जिंग स्टेशनों पर बायोगैस को बिजली में बदलने के लिए गीले कचरे का इस्तेमाल करती है।

बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC) और एयरोकेयर क्लीन एनर्जी के सपोर्ट से, कंपनी ने हाजी अली, मुंबई में भी एक इको फ्रेंडली EV चार्जिंग स्टेशन बनाया है।

जो लगभग दो टन जैविक कचरे से एक दिन में करीब 240 क्यूबिक मीटर बायोगैस बनाता है, जिससे आठ कारों को पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

इस बायोमीथेनेशन प्लांट के लिए होटल, रेस्टोरेंट्स और छोटे कैफ़ेज़ के साथ-साथ आस-पास की बाकी जगहों से गीला कचरा इकट्ठा किया जाता है।

इस पूरे वेस्ट को ग्रेटर मुंबई नगर निगम की ग्रीन वेस्ट कलेक्टर ट्रकों के ज़रिए प्लांट तक पहुँचाया जाता है।

आज पूरे भारत में GPS Renewables के 100 से ज़्यादा बायोगैस प्लांट्स काम कर रहे हैं।