भारतीय फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' ने रचा इतिहास, बना गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाला पहला एशियाई गाना।

एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' को पहले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया और अब इस मूवी के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मिला है।

राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए इस गाने ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशी फैंस को भी डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।

'नाटू-नाटू' ने टेलर स्विफ्ट की कैरोलिना व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से सियाओ पापा, टॉप गन से लेडी गागा की होल्ड माई हैंड: मेवरिक और ब्लैक पैंथर से लिफ्ट मी अप: वकंडा फॉरएवर,  जैसे हॉलीवुड गानों को नॉमिनेशन में पछाड़कर अवॉर्ड जीता है।

तो चलिए आपको बताते हैं उस टीम के बारे में, जिन्होंने इस गाने को इतना सफल बनाने में दिया अहम योगदान।

इस गाने के बेहतरीन डांस को कोरियोग्राफ किया है प्रेम रक्षित ने। इसके संगीतकार एम एम कीरावनी हैं और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज़ दी है। 

बाकी इस गाने पर बेहतरीन डांस करने वाले एक्टर्स Jr. NTR और रामचरण को तो आप जानते ही हैं।

इस गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के आधिकारिक आवास के बाहर शूट किया गया और इस गाने के बेहतरीन 80 हुक स्टेप्स को 18 टेक में पूरा किया गया।

एसएस राजामौली ने बार-बार फ्रेम को रोक-रोककर देखा कि Jr. NTR और राम चरण के स्टेप्स मैच हो रहे हैं या नहीं।

इस पूरी टीम और इस गाने से जुड़े हर एक कलाकार की मेहनत ने आज दुनियाभर में भारत का परचम और ऊंचा कर दिया है। फिल्म RRR की पूरी टीम को बहुट बहुट बधाई!