नोएडा में रहनेवाली आलिया वसीम के घर में 3000 से ज्यादा पौधे लगे हैं।

इन पौधों के कारण उनके घर के अंदर का तापमान बिल्कुल ठंडा रहता है। 

इसकी शुरुआत हुई थी करीब पांच साल पहले, तब यहां एक भी पौधा नहीं लगा था, लेकिन वह खुश थीं कि कम से कम उन्हें पौधे उगाने की जगह तो मिली। 

पहले वह एक अपार्टमेंट में रहती थीं, जहां चाहते हुए भी वह पौधे नहीं लगा पाती थीं।

वह दक्षिण भारत के एक खूबसूरत हिल स्टेशन कोडैकनाल में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं।

 उनके माता-पिता दोनों को ही गार्डनिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने घर में ढेरों पौधों उगाए थे।

लेकिन यहां शहर में आने के बाद, उनको पेड़-पौधों का साथ वह ठंडक हमेशा याद आती थी। 

लेकिन अब आख़िरकार पांच साल पहले उन्होंने अपनी मेहनत से अपने लिए एक मिनी हिल स्टेशन बना ही लिया।

आलिया का पूरा गार्डन ऑर्गेनिक है, जिसके लिए वह कई तरह की खाद से लेकर बायोएंजाइम सब कुछ घर पर ही तैयार करती हैं।

आलिया को बोगनवेलिया का बेहद शौक है, इसलिए उनके घर में 12 किस्मों के बोगनवेलिया के पौधे लगे हैं।

आज उनके घर कोडैकनाल से आया हर रिश्तेदार उन्हें कहता है कि उनका यह घर एक हिल स्टेशन से कम नहीं है।

क्यों, आपको भी पसंद आया ना नोएडा यह हिल स्टेशन।