छत पर बगीचा और बगीचे में झोपड़ी, दिल्ली की रश्मि के घर में है गांव जैसा सुकून

दिल्ली के द्वारका की ही रहने वाली रश्मि शुक्ला ने, अपने घर की छत पर इतनी हरियाली फैलाई है कि आज उनका गार्डन कई पक्षियों का घर बन गया है।

Dans

वह पिछले 15 सालों से गार्डनिंग कर रही हैं और तक़रीबन हर मौसमी फल-सब्जियों के साथ कई फूल भी उगाती हैं।

Arrow

रश्मि बताती हैं, “मेरी बालकनी और टेरेस गार्डन में पिछले 10 सालों से बुलबुल, सनबर्ड, टेलरबर्ड और गौरैयों के घोंसले बने हैं, जिसकी वजह से पूरा घर, इनकी चहचहाहट से गूँजता रहता है। "

हालांकि 15 साल पहले, उन्हें गार्डनिंग की ज्यादा जानकारी नहीं थी।

Arrow

रश्मि कहती हैं, “जब हमारी मिट्टी रसायनमुक्त होती है, तब इसमें प्राकृतिक रूप से कीड़े भी लगते हैं। इससे घबराने के बजाय हमें खुश होना चाहिए कि हमारा ऑर्गेनिक मॉडल सफल हो गया।”

रश्मि, गार्डन में कई बातों का ध्यान भी रखती हैं।  जैसे- हल्की मिट्टी और गमलों का चुनाव, पानी का जमाव देखना और पौधों की कटिंग समय-समय पर करते रहना।

वह कई DIY एक्टिविटीज़ भी करती रहती हैं, जिसमें वह अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करती हैं।

उनके ऐसे ही कई प्रयोगों में से एक है, उनकी छत पर बनी बैम्बू की झोपड़ी।

हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच बनी यह झोपडी, शहर में ही गांव में रहने का एहसास दिलाती है।

रश्मि गार्डनिंग से जुड़ी जानकारियों को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों तक भी पहुंचा रही हैं।