मिलिए केरल के श्रीनाथ से जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगे WiFi की मदद से पढ़ाई की और UPSC क्रैक किया।
श्रीनाथ कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे सकते थे , पर उनके इस कठिन राह को आसान बनाया रेलवे स्टेशन पर लगे फ्री WiFi ने।
श्रीनाथ यहां कूली का काम करते और समय मिलते ही ऑनलाइन लेक्चर सुनने लगते।
श्रीनाथ पहले 3 प्रयास में असफल हुए लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने UPSC पास कर लिया।
श्रीनाथ ने IAS बनकर उन लाखों छात्रों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है, जो सोचते हैं कि गरीबी उन्हें आगे नहीं बढ़ने देगी।