तिरुवनंतपुरम् के शफी विक्रमन ने लॉकडाउन के दौरान 130 से ज्यादा फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल किए हैं।

“मुझे हमेशा से नए विषय सीखने में दिलचस्पी रही है। अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज़ से पढ़ाई कर, प्रमाणपत्र हासिल करना मेरे लिए एक सपने जैसा था।" -शफी 

उन्होंने सारे कोर्स, घर पर रहते हुए येल, प्रिंसटन, ivy लीग यूनिवर्सिटीज समेत दुनिया भर के कई प्रीमियम संस्थानों से किए हैं।

पचास साल के शफी, एक विदेशी फॉरेन एक्सचेंज में उप महाप्रबंधक के पद पर काम कर रह थे। लेकिन पढ़ाई की ऐसी लत लगी कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।

शफी ने 16 देशों से फायनेंस, क्रिप्टोकरेंसी, उद्यमिता, रोबोटिक्स, AI, मनोविज्ञान, ट्रेवल, पर्यटन, फूड और न्यूट्रिशन जैसे कई विषयों की पढ़ाई कर सर्टिफिकेट हासिल किया।

फिलहाल वह 22 से ज्यादा कोर्स करने में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि वह अपने इस सीखने के सफर को जहां तक संभव होगा जारी रखेंगे।