ट्रॉली वाली साइकिल जो कभी भी बन सकती है ई-बाइक

IIT मुंबई के दो दोस्तों, निशित पारीख और राजकुमार केवट ने एक ऐसी साइकिल डिज़ाइन की है, जिसे आप आराम से फोल्ड कर सकते हैं

समय पड़ने पर इसे एक इलेक्ट्रिक बाइक की तरह इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यूं तो बाज़ार में कई फोल्डेबल साइकिल पहले से मौजूद हैं, लेकिन हाल में मिलने वाली सभी साइकिल साइज़ में छोटी हैं। जिसे चलाने पर आपको टॉय साइकिल चलाने जैसा अनुभव मिलता था। यह साइकिल बड़ी व्हील के साथ आती है।

यह साइकिल तीन तरह से ऑपरेट की जा सकती है।  पहला पेडल मोड, दूसरा हाइब्रिड मोड, जिसमें मोटर और पैडल दोनों का उपयोग किया जा सकता है।  

वहीं, तीसरा है फुल मोटर मोड, जिसमें यह साइकिल एक बाइक में बदल जाती है।

इसमें लगी बैटरी आराम से रिमूव भी हो सकती है।  अगर मात्र साइकिल का मज़ा लेना चाहें, तो आप आराम से बैटरी निकालकर मात्र साइकिलिंग का मज़ा ले सकते हैं।

राजकुमार ने ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन में मास्टर्स किया है और  बेहतरीन ऑटोमोबाइल इंजीनियर भी हैं।  जबकि निशित ने  मेकैनिकल इंजीनियरिंग की है।

उन्होंने काचबो डिज़ाइन के नाम से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी, जो एक डिज़ाइन एजेंसी है। उन्होंने देश की बड़ी साइकिल कंपनी सहित कई EV कंपनियों के साथ भी काम किया।

उन्होंने तीन साल पहले खुद का एक प्रोडक्ट डिज़ाइन करने के बारे में सोचा और तभी इस फोल्डेबल साइकिल का अविष्कार हुआ। 

निशित और राजकुमार हॉर्नबैक मोबिलिटी के ब्रांड नाम के साथ इस साइकिल को बेच रहे हैं।

कीमत की बात करें, तो यह साइकिल बाजार में मिलने वाली फोल्डेबल साइकिल से करीबन आधी कीमत पर उपलब्ध होगी। 

आप इस बेहतरीन साइकिल के बारे में ज्यादा जानने के लिए उन्हें यहां पर सम्पर्क कर सकते हैं।