गर्मियों में भी गार्डन को बनाए रंग-बिरंगा, उगाएं ये छह फूलों के पौधे
Yellow Browser
सूरजमुखी
यह सूरज के सबसे करीबी फूल है, इसे सीड से लगाना बेहद आसान है।
पोर्टुलाका
आप अपने आसपास कहीं पर उपलब्ध पोर्टुलाका के पौधों से कुछ कटिंग ले आएं और अपने घर में लगाएं।
बोगनविलिया
अगर आपके यहां 35 डिग्री तक तापमान रहता है, तब भी आप बोगनविलिया लगा सकते हैं।
बेला
बेला को अरेबियन जैस्मिन भी कहते हैं। यह Summer Flowering Plants में से एक है।
कॉसमॉस ऑरेंज
इसके पौधे को भी आप बीज से लगा सकते हैं।
गेंदा
गर्म मौसम में उगने वाला यह एक बेहतरीन फूल है।
यह भी पढ़ें-
इन 9 इंडोर पौधों से रहेगी घर की हवा ताज़ी, आप भी जरूर उगाएं इन्हें
Yellow Browser