EV खरीदने जा रहे हैं तो ज़रूर जान लें इससे जुड़ीं कुछ ज़रूरी बातें...

क्योंकि बैटरी बदलना काफ़ी महंगा पड़ता है, ऐसे में लंबे समय तक चलने वाली और दमदार बैकअप देने वाली बैटरी का होना ज़रूरी है।

बैटरी:

बैटरी की लाइफ साइकल, सेफ्टी से जुड़ी सावधानियां, आईपी रेटिंग और लोड कैपेसिटी जैसी जानकारियां पहले ही इकट्ठा कर लें।

रेंज और स्पीड:

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले तय कर लें कि कितनी स्पीड और रेंज वाली गाड़ी आप लेना चाहते हैं। 

चार्जिंग:

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां अपने वाहन में स्वैपेबल, रिमूवेबल और फिक्स्ड बैटरी के ऑप्शंस देने लगी हैं।

EV खरीदने से पहले डीलर्स से इस बारे में पता करें कि गाड़ी एक बार चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर का माइलेज देगी। अपने शहर में बैटरी चार्जिंग स्टेशन्स का पता कर लें।

कीमत और सब्सिडी:

EV खरीदने से पहले प्राइस को लेकर कुछ रिसर्च करें, इनमें ऑनरोड प्राइस, फाइनेंसिंग ऑप्शन और टैक्स एडवांटेज वगैरह का ध्यान रखें।

आफ्टर सेल सर्विस:

पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले EV की सर्विसिंग कराना उतना आसान नहीं है। ऐसे में इसे खरीदते समय सर्विसिंग की पहले ही पूरी जानकारी ले लें।