Brush Stroke

53वां  इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

UNICEF और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ने गोवा में,  53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में बाल अधिकारों की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है।

पहली बार ऐसा हुआ है कि अतंराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में  बच्चों और किशोरों के मुद्दों और अधिकारों को उजागर करने वाली फिल्मों के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई है।

Brush Stroke

20 से 28 नवंबर 2022 के दौरान आयोजित इस समरोह में,  इन 6 चुनिंदा फिल्मों को दिखाया जाएगा।  

Brush Stroke

1.  धनक

Brush Stroke

नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बच्ची की अपने भाई का इलाज कराने के लिए किए गए संघर्ष को दिखाया गया है।

Brush Stroke

2.  नानी तेरे मोरनी

Brush Stroke

आकाशादित्य लामा की यह फिल्म एक बच्ची की कहानी पर आधारित है, जिसने डर पर काबू पाया और अपनी नानी को डूबने से बचाया।

3.  सुमी

Brush Stroke

अमोल गोले निर्देशित इस फिल्म में एक 12 साल की लड़की, अपने गांव से कई मील दूर अपनी साइकिल से स्कूल जाने का सपना देखती है।

4. टू फ्रेंड्स (मूल शीर्षक दोस्तोजी)

Brush Stroke

यह प्रसून चटर्जी निर्देशित एक बंगाली फिल्म है, जिसमें आठ साल के दो बच्चों की दोस्ती को दर्शाया गया है।

5. उड़ जा नन्हे दिल'

स्वरूपराज मेदरा की यह फिल्म एक ऐसे बच्चे के बारे में है,  जिसे एक गरीब परिवार से आने के बावजूद एक समृद्ध स्कूल में जाने का मौका मिलता है।   

6. कफरनहूम (Capernaum)

Brush Stroke

नादिन लाबाकी के निर्देशन में बनी यह एक लेबनान फिल्म है,  जो शरणार्थियों और समाज में दरार के बारे में एक कहानी है।