ओडिशा की दो सहेलियों ने किसानों और मछुआरों की मदद के लिए तैयार किए कुछ उपकरण

इसके अलावा, कालाहांडी में रहनेवाली मिनुश्री और अमृता ने सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर साक्षरता लाने के लिए एक गैर सरकारी संगठन, ‘बिहांग’ की भी शुरुआत की।

और फिर दोनों ने अपनी-अपनी नौकरी छोड़ दी 

इसके बाद, उन्होंने थिंक रॉ प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप की नींव रखी

किसानों और मछुआरों के लिए अब तक वे तीन उपकरण बना चुके हैं।