2010 से, प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN) ने एशियाई शेर को एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में नामित किया है। हालांकि 2020 में, एशियाई शेरों की जनगणना की गई, जिसमें 2015 के बाद से जनसंख्या में 29% की वृद्धि हुई, और अब लगभग 674 शेर गिर राष्ट्रीय उद्यान में रह रहे हैं।