लॉन्च को तैयार  PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक,  क्यों है ख़ास?

जल्द ही मार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक EcoDryft की एंट्री होने वाली है, जिसे हैदराबाद की ईवी कंपनी PURE EV ने बनाया है। 

कंपनी इस बाइक को 30 जनवरी 2023 को लॉन्च करने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। यह बैटरी पैक AIS 156 सर्टिफाइड है।

Green Star

कंपनी के फाउंडर, IIT हैदराबाद के मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निशांत डोंगरी का दावा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 135 km की राइडिंग रेंज देगी.. 

..और इस रेंज के साथ 75 km/hr की टॉप स्पीड भी मिलती है।

फायर-प्रूफ बैटरी से चलने वाली EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ़ 25 पैसे/किमी में चार्ज की जा सकेगी।

डिज़ाइन की बात करें, तो इस  बाइक में एंगुलर हेडलैंप, फाइव स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट के साथ ही आकर्षक डिज़ाइन का फ्यूल टैंक भी है।

कंपनी ने इस बाइक को चार कलर थीम के साथ पेश किया है- ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड। 

Green Star

डॉ. डोंगरी का कहना है कि यह मोटरसाइकिल लोगों को कम्फर्ट राइड का अनुभव देने के मकसद से बनाई गई है।

EcoDryft के लॉन्च के साथ ही PURE EV न केवल भारत में, बल्कि दक्षिण एशिया, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में भी विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है।