Floral Separator

कचरा नहीं, काफ़ी काम का है खीरे का छिलका... इससे बनाइए कुछ स्वादिष्ट डिशेज़

चटपटेदार भेल

Floral Frame

इसे बनाने के लिए छिलके को साफ करके एक बाउल में लें और उसमें मुरमुरा (लइया), काला नमक, नींबू का रस, मिर्च, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और धनिया को बारिक काटकर मिक्स करें। आपका खीरे के छिलके से तैयार भेल सर्व करने के लिए रेडी है।

Floral Separator

सैंडविच

Floral Separator

खीरे के छिलके से आप फटाफट सैंडविच भी बना सकते हैं। खीरे के बजाए आप सैंडविच में खीरे के छिलके का इस्तेमाल करें। सैंडविच ब्रेड लें और उसमें अपने पसंद के सॉस या चटनी लगाएं; आप चाहें तो आलू टिक्की भी रख सकते हैं। अब इसे ग्रिल करलें और खीरे के छिलके, टमाटर और प्याज डालकर सर्व करें।

Floral Separator

पकौड़ा

Floral Separator

मानसून में खीरे के छिलके को फेंकने के बजाए क्रिस्पी पकौड़े भी बना सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा बेसन, कॉर्न फ्लोर और थोड़ा चावल आटा मिलाएं साथ ही, इसमें नमक, मिर्च और बेकिंग सोडा भी ऐड करें। इसे अच्छे से फेंट कर उसमें खीरे के छिलके को डिप कर अच्छे से घोल लपेट लें और सुनहरा होने तक फ्राई करें। फ्राई होने के बार हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Floral Separator

डिप सॉस

Floral Separator

डिप सॉस बनाने के लिए सबसे पहले एक ग्राइंडर में बारीक कटा हुआ प्याज और खीरे का छिलका डालकर ब्लेंड करें। एक कटोरे में क्रीम चीज, प्याज और छिलके का मिक्स और खीरा मिलाएं। इसमें क्रीम और नमक ऐड कर दें और जब तक ये स्मूथ सॉस ना बन जाए तब तक इसे मिलाती रहें। तैयार है आपका डिप सॉस! इसे चिप्स या क्रैकर्स के साथ परोसें।